Developed by CLOUDi7
देखिए बिग बॉस से एलिमिनेट होकर कविता कौशिक क्या कर रही ??
हाल ही में बिग्ग बॉस से एलिमिनेट होकर FIR फेम कविता कौशिक अपने पति के साथ छुटियों पे निकली है। बता दें कि कविता कौशिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पे तेज़ी से वायरल हो रहा है उस वीडियो में वो अपने पति के साथ योग करती हुए नज़र आ रही । उस वायरल वीडियो में वो अपने पति के कंधे पे चढ़ने की बार- बार कोशिस करती हुई नजर आ रही है ।
https://twitter.com/Iamkavitak/status/1362631490970947594?s=20
भी लौट के आने वाले पति की आस में अब भी बैठी हैं शांति, चमोली त्रासदी में हो चुकी है मौत
कविता का यह वीडियो दर्शकों को काफी फनी लग रहा है तथा तेज़ी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो कविता कौशिक ने खुद अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया और उन्होंने कैप्शन भी लिखा कि ‘कोई भी अपनी असफलताओं को ऑनलाइन पोस्ट नहीं करता है । जो वीडियो आप देख रहे है वो एक परफेक्ट शॉट है ,लेकिन जीवन का मतलब है सुधार , गिरना और उठकर उसको सही करना, और ऐसा तब होता है जब आपके नाश्ते में ज्यादा पराठे होते है.
आजाद भारत में पहली बार किसी महिला को होने जा रही फांसी… उसने ऐसा क्या किया ???
क्या ठाकुर तिलकधारी सिंह के नाम पर होना चाहिए इस मार्ग का नाम