Developed by CLOUDi7
नई शिक्षा नीति पर 11 सितंबर को व्याख्यान देंगे कई कुलपति
ATI DESK |10-09-2020
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर में 11 सितंबर शुक्रवार को अपराह्न 12:00 बजे “नई शिक्षा नीति 2020 : चुनौतियां एवं अवसर” पर एक राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि एवं बीज वक्ता पीयू के पूर्व कुलपति प्रोफेसर डॉ. राजाराम यादव होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में डा.राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के पूर्व कुलपति मनोज दीक्षित और जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया की कुलपति प्रोफेसर कल्पलता पांडेय होंगी। वेबिनार की मुख्य संरक्षक कुलपति प्रोफ़ेसर निर्मला एस. मौर्य होंगी। वेबिनार के अध्यक्ष प्रोफेसर बीबी तिवारी सह अध्यक्ष प्रोफेसर अजय द्विवेदी और संयोजक राजकुमार हैं।
भारत में वापसी के लिए क्या Tecent से नाता तोड़ेगा Pubg कॉर्पोरेशन
जानिए कहा है दुनिया का सबसे ऊंचा मंदिर “बृहदेश्वर मन्दिर”
तो एक बार फिर जलालपुर के ठेके पर हुआ दारूबाजों में मार