Developed by CLOUDi7
जौनपुर : शिवसेना का पुतला फूंक कंगना राणावत का किया समर्थन
Divyanshu Singh | 10-09-2020
जौसं । महाराष्ट्र में चल रहे कंगना राणावत vs शिवसेना के महामुकाबले में आज क्षत्रिय स्वराज समिति ने पुतला फूंक विरोध प्रदर्शन किया है । जौनपुर जिले के खुज्जी मोढ़ पर आज सुबह ही महाराष्ट्र सरकार और शिवसेना के प्रधान प्रवक्ता संजय राऊत का पुतला दहन करते हुए समर्थकों ने कंगना तेरे सम्मान में क्षत्रिय स्वराज समिति मैदान में के जोरदार नारे लगाए । # जौनपुर न्यूज़
कंगना रनौत की ऑफिस तोड़े जाने पर भड़के महाराष्ट्र के राज्यपाल, केंद्र सरकार को भेजेंगे रिपोर्ट
वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार पूरी तरह तानाशाही पर उतर आई है । बीएमसी की कार्रवाई पूरी तरह गैरजिम्मेदाराना है । जो भी फैसले किए गए वे केवल एक बदले के दृष्टि से है ।
इस दौरान सुनील सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरविंद सिंह राष्ट्रीय संरक्षक पूर्वांचल अध्यक्ष आशुतोष सिंह पूर्वांचल उपाध्यक्ष हिमांशु रघुवंशी ब्रह्मदेव सिंह जिला सरंक्षक जिला संगठन मंत्री आलोक सिंह अभिषेक सिंह, सोनू सिंह,विनीत सिंह,वर्तक सिंह निखिल सिंह सत्यम सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
भारत में वापसी के लिए क्या Tecent से नाता तोड़ेगा Pubg कॉर्पोरेशन