Developed by CLOUDi7
तो क्या लाकडाऊन में किसान फसलों को भी ना काटे![तो क्या लाकडाऊन में किसान फसलों को भी ना काटे]()
जौनपुर। लाकडाऊन के बीच पालतु पशओं के चारे की व्यवस्था किसानों के लिए मुसीबतों का पहाड़ बन चुकी है।
दरअसल बीते दिनों एक किसान को पुलिस ने केवल इस लिए पीटकर अधमरा कर दिया क्योंकि वह अपनी फसल कटवाकर घर ले जा रहा था । मामला जौनपुर के दरियावगंज का है, जहां एक किसान सरसों की फसल काटकर ट्रैक्टर से घर ले जा रहा था । पुलिस ने जमकर किसान की पीटाई कर दी और किसान को अधमरा कर दिया । एसे में सवाल ऊठता है कि क्या लाकडाऊन में किसान अपनी पक चुकी फसल को भी काटना मुनासिफ ना समझे । अगर उसके खेत में पड़े पड़े फसल बर्बाद हो जाती है तो वो स्वयं क्या खाएगा और उसके पशु क्या खायेंगे। Report By Shailesh yadav