Developed by CLOUDi7
तो विकास दुबे ” ब्राह्मण ” था इसलिए किया गया उसका एनकाउंटर !
……तो विकास दुबे ” ब्राह्मण ” था इसलिए किया गया उसका एनकाउंटर !
NEWS DESK
यूपी के कानपुर के दुर्दांत अपराधी के एनकाउंटर के बाद से सोशल मीडिया की तमाम प्लेटफार्म जैसे फेसबुक टि्वटर इंस्टा इत्यादि पर ब्राम्हण जाति की फेक आईडी बनाकर कईयों पोस्ट किए जा रहे हैं । ऐसे पोस्ट कई जातियों में विभाजन का कारण बना रहे और यह पोस्ट बिल्कुल फेक भी हैं और निराधार भी ।
ऐसे में यूपी सरकार लगातार ऐसे मैसेजेस और पोस्ट को निगरानी में लेकर त्वरित कार्रवाई कर रही है । कई अकाउंट के द्वारा ब्राह्मणवादी विचारों के साथ विकास दुबे के साथ सहानुभूति व्यक्त की जा रही है और कहा जा रहा है कि योगी सरकार राजपूतों की सरकार है जो केवल ब्राह्मणों पर टारगेट कर रही है ।
कुछ फेक अकाउंट और युजरों द्वारा लिखा जा रहा है कि” क्योंकि विकास दुबे ब्राह्मण था इसलिए उसके घर समेत उसके रिश्तेदारों का एनकाउंटर कर दिया गया”! कितने बड़े बड़े यूपी में अपराधी पड़े हैं लेकिन उनके साथ कुछ भी ऐसा नहीं किया जा रहा है । कुछ ने तो लिखा है कि मुख्तार अंसारी का क्या बिगाड़ लिया यूपी सरकार ने ?उसकी जेल में सेवा क्यों की जा रही है ।
ऐसे में हमारी आप से यह अनुरोध है कि ऐसे किसी मैसेजेस को न हीं फॉरवर्ड करें और ना ही उसको लेकर समाज में गलतफहमियां पैदा करें ।
यह भी पढें : विकास दूबे की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई सामने, ये थी मौत की असली वजह