Developed by CLOUDi7
तालाब पर अवैध कब्जे पर तहसलीदार ने कशा शिकंजा |
ATI NEWS DESK. 31/07/2020
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के करौर गाँव में तालाब की जमीन पर कब्जे की शिकायत पर तहसीलदार ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने एक सप्ताह में अवैध कब्जा हटाने का नोटिस दिया है। तहसीलदार अमित त्रिपाठी को करौर गाँव में एक तालाब की जमीन पर गाँव के तीन लोगों द्वारा अवैध कब्जे की शिकायत मिली थी।
शिकायत के बाद गुरुवार को उन्होंने गाँव पहुंचकर अपनी टीम के साथ तालाब का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तालाब पर तीनों द्वारा अवैध कब्जा पाया गया। जिसके बाद उन्होंने तत्काल एक सप्ताह में अवैध कब्जा हटाने की नोटिस दी। उन्होंने अवैध कब्जा नहीं हटाने पर ग्राम प्रधान पर मुकदमा दर्ज करवाने और तहसील प्रशासन द्वारा अवैध कब्जा हटाने की चेतावनी दी।
[…] तालाब पर अवैध कब्जे पर तहसलीदार ने कशा… […]
[…] तालाब पर अवैध कब्जे पर तहसलीदार ने कशा… […]