Developed by CLOUDi7
15 अगस्त को मोदी को झंडा फहराने से रोको’, कंटरपंथियों ने दी धमकी
15 अगस्त को मोदी को झंडा फहराने से रोको’, कंटरपंथियों ने दी धमकी
राधा सिंह | 08-08-2020

देश में स्वतंत्रतता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले पर झंडा फहराएंगे। इस दौरान मोदी देश की जनता को संबोधित भी करेंगे। इससे पहले ही कट्टरपंथी मुस्लिमों ने धमकी देनी शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इन आपराधिक तत्वों ने फोन करके एक भड़काऊ मेसेज भेजा है. इसमें कहा गया है कि स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हिंदुस्तानी परचम लहराने से रोकने के लिए मुसलमान सामने आएं। घटना का संज्ञान लेते हुए हजरतगंज में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने कहा है कि इस संबंध में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए कमिश्नर सुजीत पांडेय ने बयान जारी किया है। उन्होंने कहा है, ‘अभी कुछ देर पहले से मीडिया बंधुओं के फोन पर और अन्य लोगों के फोन पर भी कुछ अज्ञात नंबरों से, जो देखकर प्रथम दृष्टया विदेश से ओरिजनेट लगते हैं, उन पर स्वतंत्रता दिवस को लेकर और देश की एकता एवं अखंडता के संबंध में बहुत ही अनर्गल टिप्पणी की जा रही है। ’
बड़ा खुलासा! सुशांत के घर रिया बुलाती थी तांत्रिक, करवाती थी पूजा-पाठ के अलावा सुशांत का इलाज…
सुजीत पांडेय ने आगे कहा, ‘इस संबंध में मैं स्पष्ट करना चाहूंगा कि इस प्रकरण में थाना हजरतगंज लखनऊ में एफआईआर दर्ज की जा रही है। जो भी व्यक्ति दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मेरी मीडिया बंधुओं से भी अपील है कि यदि उनके मोबाइल पर किसी भी नंबर से इस प्रकार का मैसेज आता है तो कृपया 9454401508 पर फॉरवर्ड करने की कृपा करें। ’
उत्तर प्रदेश में सीएम योगी ने लिए 6 जबरदस्त फैसले , जो राज्य में हो गया है लागू ! जरूर पढ़ें
जानिए कहां छिपा है अरबों के खजाने का राज जहां मौजूद है 30 टन सोना
#Chhattisgarh की रहस्यमयी जगह जहाँ बहता है #उल्टा_पानी , जहाँ चढती है उल्टी गाडी़ #mainpat #tours
रूस ने बना लिया कोरोना वैक्सीन, 12 अगस्त तक हो जाएगा पंजीकरण
[…] 15 अगस्त को मोदी को झंडा फहराने से रोको’… […]