Developed by CLOUDi7
यूपी पुलिस में लड़कियों के साथ होता है ऐसा काम ,शर्म आएगी आपको देखकर
Divyanshu Singh । 7 Sept 2020
लखनऊ । यूपी पुलिस की रेडियो मुख्यालय लखनऊ में तैनात महिला पुलिस कर्मियों ने डीजीपी यूपी को एक शिकायती पत्र के माध्यम से उनपर हो रहे शारीरिक शोषण और मानसिक शोषण से अवगत कराया । पत्र में आगे जो लिखा गया है वह जानकर आपको यकीन नहीं होगा । दरअसल उसमे जिक्र किया गया है कि इन महिलाओं से देह व्यापार के समतुल्य काम करवाया जाता है । इनमें से सबसे पहले नई भर्ती प्रक्रिया में से अाई लड़कियों को चुन लिया जाता है और उन्हें विवश कर मंत्रियों और बड़े ऑफिसरों के सामने परोसा जाता है ।
यह भी पढें : जनसंदेश टाइम्स के फोटोजर्नलिस्ट विनोद विश्वकर्मा के इलाज के लिए डीएम डीके सिंह ने रेडक्रॉस से दिया 50000 रुपया