Developed by CLOUDi7
शहीद के परिजनों को 50 लाख रु० और एक सरकारी नौकरी देने का मुख्यमंत्री ने किया ऐलान
राहुल अग्रहरि |13/08/2020
जौनपुर| केराकत तहसील क्षेत्र के थाना जलालपुर के अन्तर्गत ग्राम इजरी बहादुरपुर जौनपुर का लाल जिलाजीत यादव आतंकियों से मुठभेड़ में पुलवामा में शहीद हो गया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने शहीद जीलाजीत यादव जी के शौर्य और वीरता को नमन करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।
उन्होंने शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता भी प्रदान करने की घोषणा की है। उन्होंने परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद के नाम पर करने की भी घोषणा की है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीद के सर्वोच्च बलिदान को सदैव याद रखा जाएगा।
उन्होंने शहीद के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक के इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है।
उन्होंने कहा कि शहीद के परिवार को हर संभव मदद की जाएगी।
यह भी पढ़ें;
गूगल ने AirDrop की तरह एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लॉन्च किया नया शेयरिंग ऐप, जाने क्या है खासियत