Developed by CLOUDi7
जौनपुर : ग़रीबी के भूख का रंग और सच्ची अमीरी की दास्तां,,,
The ATI Desk | 19-09-2020
जौनपुर। बहुत सी कहानियों में सुना है कि लोग अपनी दरियादिली दिखाते हुए लोगों की मदद करते हैं । लेकिन जब ये सच में कभी सामने दिख जाता है तो आंखों पर यकीन करना मुश्किल होता है । जी हां सोनल मिश्रा इस समय रियल लाइफ की हीरोइन बन चुकी हैं । # जौनपुर न्यूज़
जानिए जौनपुर जिले में गुरुवार को कितने कोरोना मरीज मिले
सोनल यूहीं सुर्खियों में नहीं बल्कि उन्होंने ऐसा काम किया है । सोनल मिश्रा जौनपुर के भंडारी स्टेशन से होकर गुजर रही थी कि उन्होंने कुछ बच्चों के रोने की आवाज सुनी । क्षुब्ध होकर सोनल वहां रुकी और उन अबोध बालकों से पूछा कि वे आखिर क्यूं ऐसे विलाप कर रहे हैं। बच्चों ने बताया की पिता को कोई काम ना मिलने से वे बिल्कुल भूखे हैं । सोनल ने फौरन अपने घर का रुख किया और घर से इन बच्चों के लिए भोजन सामग्री का इंतेजाम किया । बच्चों को खिलाने के पश्चात सोनल ने उनसे कहा कि उन्हें जब कभी भी भूख लगे या और कोई दिक्कत हो तो वे सोनल के घरका रुख करें ।
जौनपुर हत्या की लाइव वीडियो वायरल
सोनल जौनपुर के ही राज कॉलेज के बी ए की छात्रा हैं । सोनल के इस कदम से मैं दिव्यांशु सिंह उनको धन्यवाद देता हूं और सभी पाठकों से अनुरोध करता हूं कि वे लोग भी इनसे सीख लें और ऐसे कार्यों को करें।
आप अपने इन कार्यों को हमें मेल अथवा नंबर से संपर्क कर भेजिए ।
मेल – [email protected]
अथवा [email protected]
[…] […]