Developed by CLOUDi7
अनोखे फ़ोटोशूट की दीवानगी इस कद्र चढ़ी कि हर हद पार कर गए न्यूली वेडिंग कपल
तुर्की। हर किसी को चौंका देने वाला यह मामला तुर्की का है जहाँ एक कपल ने अपने फ़ोटो खिंचवाने के स्टाइल से सबको हैरान कर दिया है। दरअसल, एक न्यूली मैरिड कपल अपने हनीमून के लिए तुर्की गए हुए थे जहाँ उन्होंने गुलेक महल के ऊपर चढ़कर बहुत ही ख़ूबसूरत फ़ोटो क्लिक करवाई जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। आपको बता दें कि फ़ोटो में लड़का महल की एक चट्टान से बहुत ही अजीबोगरीब तरह से लटका हुआ था और लड़की ऊपर से खड़ी होकर उसका हाथ पकड़े हुए है। देखने में यह स्टंट बेहद ही ख़तरनाक लग रहा है लेकिन लोगों द्वारा काफ़ी पसंद किया जा रहा है। #Honeymoonphotoshoot
शातिर चोरों ने लाखों के गहनों पर हाथ फेरा
सोशल मीडिया पर इस फ़ोटो को किसी @sredits नामक यूज़र ने शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि “क्या आपको ऐसा करने से कोई रोक रहा है ??” हालांकि इस फ़ोटो के कैप्शन में लिखे गए उद्देश्यों का तो अब तक सटीक पता नहीं लग सका है मगर उनकी इस तस्वीर में लोग काफ़ी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। फ़ोटो पर कमेंट्स कर कुछ लोगों ने कहा कि ऐसी ख़तरनाक तस्वीरों को खिंचवाना जानलेवा भी साबित हो सकता है तो वहीं बहुत से लोगों ने इसकी सराहना करते हुए कहा कि ऐसा करना हर किसी के बस की बात नहीं होती है। हालांकि मकसद चाहे जो भी हो मगर जान के साथ इतना बड़ा जोखिम उठाना वो भी सिर्फ़ एक तस्वीर के लिए यह बहुत ही ख़तरनाक साबित हो सकता है। #Honeymoonphotoshoot