Developed by CLOUDi7
लॉकडाउन के कारण आर्थिक तंगी से परेशान होकर किडनी बेचने को मजबूर हुआ आगरा का यह परिवार
शुभेन्द्र धर द्विवेदी । 17/07/2020
कोरोना महामारी के चलते देश भर में लगे लॉकडाउन के कारण हर वर्ग के लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है, हर छोटे बड़े रोजगार बुरे तारिके से प्रभावित हुए है।सबसे ज्यादा परेशानी उन मध्यमवर्गीय परिवारों को हुई है जो किसी के आगे हाथ भी नहीं फैला सकते न मांग सकते हैं। ऐसे ही आगरा के एक परिवार पे लॉकडाउन के चकते आर्थिक परेशानियों का अंबार छा गया है, हालात ये हुए है कि परिवार अपनी किडनी तक बेचने पर मजबूर हो गया है। इस परिवार ने अपनी किडनी बेचने के लिए राज्य के सीएम, पीएम, राष्ट्रपति और राज्यपाल के साथ स्थानीय प्रशासन को ट्वीट भी किया है।
दरअसल उत्तर प्रदेश के आगरा की रहने वाली एक महिला मोनिका नाज़ खान जो आपने परिवार के साथ हँसी खुसी से अपना जीवन व्यतीत कर रही थी इस महामारी ने उनके जीवन की आर्थिक दशा ही बदल कर रख दी है। कोरोना संकट से पहले मोनिका के पति की शू फैक्ट्री बंद हो गई। उसके बाद उन्होंने फरवरी में बुटीक की दुकान खोली। लेकिन कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन के कारण वह भी बंद हो गया। कुछ दिन घर मे बचे पैसों से घर खर्च चल रहा था मगर धीरे-धीरे वह पैसा भी खत्म हो गया।
इन सब के बीच जैसे ही अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई तबतक घर के बिजली का बिल भी आ गया इसके साथ ही बच्चों के स्कूल की फीस जमा करने का फरमान भी सुना दिया गया। इतना ही नहीं परिवार ने पहले ही अपनी बच्ची के इलाज के लिए तीन लाख का कर्जा ले रखा था जिसे अभी चुकाना बाकी है। ऐसे में इस आर्थिक संकट के बीच जहां घर खर्च चलना मुश्किल हो रखा है वही इन मुसीबतों ने परिवार की कमर तोड़ कर रख दी है। इस आर्थिक तंगी से परेशान होकर परिवार की महिला मोनिका नाज ने फैसला किया कि वह अपनी एक किडनी बेच देगी। जिससे उसके परिवार का लालन-पालन हो सके और वे इस आर्थिक परेशानी से उबर सकें ।
[…] लॉकडाउन के कारण आर्थिक तंगी से परेशान … […]
[…] लॉकडाउन के कारण आर्थिक तंगी से परेशान … […]