Developed by CLOUDi7
यह युवक जा पहुँचा राम मंदिर का निर्माण रुकवाने , जानिए फिर क्या हुआ ??
वीर बहादुर सिंह | 26-08-2020
श्री राम जन्मभूमि जिसका भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अगस्त को किया था । उसी मंदिर को बनने से रोकने के लिए प्रयागराज से एक युवक जा पहुँचा । बताते हैं आपको पूरी घटना कैसे क्या हुआ । श्रीरामजन्मभूमि दर्शन मार्ग पर मंगलवार की शाम एक संदिग्ध मुस्लिम युवक पकड़ा गया तथा उसके पकड़े जाने के बाद वहां हड़कंप मच गया। युवक ने खुद को प्रयागराज के मऊ आईमा निवासी एक मौलाना बताया है,दावा कर रहा है कि वह मूर्ति पूजा नहीं करने देगा। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि युवक के नाम और पते के साथ उसके बारे में पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। प्रथम दृष्टया युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं प्रतीत हो रही है। # राम मंदिर का निर्माण रुकवाने

M.R.P.: | ₹ 2,190.00 |
Price: | FREE Delivery. Detail |
You Save: | ₹ 191.00 (9%) |
जानिए कौनसा भारतीय खिलाड़ी इंस्टाग्राम पर 75 मिलियन का आंकड़ा पार कर बना पहला एशियाई सेलिब्रिटी
बता दें कि मंगलवार की शाम करीब पांच बजे एक मुस्लिम युवक रामजन्मभूमि दर्शन मार्ग पर पहुंचा। उसकी संदिग्ध कार्यप्रणाली देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक लोगों से कह रहा था कि मूर्ति पूजा नहीं करनी चाहिए, मुझे अल्लाह ने भेजा है, इसीलिए अयोध्या आया हूं। मैं मूर्ति पूजा नहीं करने दूंगा । सूचना पर पहुंची थाना रामजन्मभूमि की पुलिस उसे पकड़कर थाने ले आई। # राम मंदिर का निर्माण रुकवाने
दुनिया के सबसे तेज &;ह्यूमन कैलकुलेटर&जिसने बनाया यह रिकॉर्ड
सीओ अयोध्या अमर सिंह ने बताया कि युवक ने पूछताछ में अपना नाम मौलाना आफताब निवासी मऊ आईमा, जनपद प्रयागराज बताया है। उसके द्वारा बताए गए नाम पते की तस्दीक की गई तो वह सही पाया गया है। पूछताछ में उसके परिजनों ने बताया कि युवक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। फिलहाल युवक के बारे में अन्य जानकारियां जुटाईं जा रही है। हर बिंदु पर जांच पड़ताल की जा रही है, उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अब देखने वाली बात यह है कि पहले उसका दिमाग ठीक है या नहीं उसका जाँच कराया जाता है , या पुलिस उसे छोड़ कर अपना पीछा छुड़ा लेती है।
खुशबु यादव हत्याकाण्ड । रेप फिर तेजाब से जलाना ! जानिए पूरी सच्चाई #bhadohi #rape
कोरोना का कहर : जानिए क्यों एक परिवार से 21दिनों तक छिपाये रखा गया एक पिता के मौत की ख़बर
दुनिया का सबसे ऊंचा मंदिर “बृहदेश्वर मन्दिर”