Developed by CLOUDi7
चालान कटने से परेशान युवक ने रोकी महिला दरोगा की स्कूटी, पुलिस ने दर्ज किया मुक
आगरा। आगरा के शाहगंज थाना क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें महिला पुलिसकर्मियों के साथ बद्तमीज़ी करना दो युवकों को भारी पड़ गया। दरअसल हुआ कुछ यूँ कि दो युवकों के बिना हेलमेट बाईक चलाने पर आरोपी मेघ सिंह का पुलिस ने चालान काट दिया। इसी बात से नाराज़ होकर वह रास्ते से गुज़र ही रहे थे कि तभी दूसरी तरफ़ से दो स्कूटी सवार महिला पुलिसकर्मी आ रही थीं जिसमें से पीछे बैठी महिला ने हेलमेट नहीं लगाया हुआ था।
कभी लौट के न आने वाले पति की आस में अब भी बैठी हैं शांति, चमोली त्रासदी में हो चुकी है मौत
यह देखते ही मेघ सिंह को गुस्सा आ गया और उन्होंने अपनी बाईक स्कूटी के सामने लगाकर रोक दी। इस पर महिला पुलिसकर्मी ने युवक का हाथ झटक दिया मगर युवकों ने महिला के साथ बद्तमीज़ी करनी शुरू कर दी और स्कूटी की चाबी तक निकाल ली। उनकी इस हरकत से नाराज़ महिला दरोगा ने मामले की सूचना लोहामंडी थाने पर दे दी
आजाद भारत में पहली बार किसी महिला को होने जा रही फांसी… उसने ऐसा क्या किया ???
क्या ठाकुर तिलकधारी सिंह के नाम पर होना चाहिए इस मार्ग का नाम