Developed by CLOUDi7
वाराणसी : नगरवासियों को कचरे का सही उपयोग करना सिखाया नगर आयुक्त ने
आज यानी दिनांक 05 फरवरी 2021 को नगर निगम वाराणसी एवं टाटा ट्रस्ट के संयुक्त प्रयासों से नगर आयुक्त गौरांग राठी ने अपने आवास पर घर से निकलने वाले दैनिक कचरे को विघटन प्रक्रिया में डालकर जैविक खाद बनाने की कार्यविधि जान उसे उपयोग में लाया।

नगर आयुक्त महोदय ने कचरा प्रबंधन एवं पृथक्करण से दैनिक जीवन और पर्यावरण को होने वाले लाभों को उजागर करते हुए कचरे को मुख्यतः चार वर्ग में बाँटकर चार रंगों के कूड़ेदान के प्रयोग को भी बढ़ावा दिया। जिसमें हरा रंग बायोडीग्रेडेबल कचरे, नीला रंग गैर बायोडीग्रेडेबल कचरे, काला रंग रासयनिक एवं विषाक्त कचरे और लाल रंग सर्जिकल एवं धातुवत कचरे के लिए उपयोग किया जाएगा।