Developed by CLOUDi7
विराट ने सोशल मीडिया के जरिए दी खुशखबरी, अनुष्का ने दिया बेटी को जन्म
विरुष्का के फैंस के लिए आ गई है बहुत बड़ी खुशखबरी। जी हां अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने बेटी को जन्म दिया है। इसकी जानकारी विराट कोहली ने ट्वीट कर दी है। इस खास मौके पर विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर लिखा, ”हम दोनों को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहां बेटी हुई है।हम आपके प्यार और मंगलकामनाओं के लिए दिल से आभारी हैं।”
उन्होंने कहा, ”अनुष्का और हमारी बेटी, दोनों बिल्कुल ठीक हैं और यह हमारा सौभाग्य है कि हमें इस जिंदगी का यह चैप्टर अनुभव करने को मिला। हम जानते हैं कि आप यह जरुर समझेंगे कि इस समय हम सब को थोड़ी प्राइवसी चाहिए होगी।”
कोहली के इस ट्वीट के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा है।वहीं बीसीसीआई ने भी ट्वीट कर उन्हें बधाई दी।