Developed by CLOUDi7
जौनपुर में राममंदिर ट्रस्ट में किसने दिए 1 करोड़ 39 लाख का चंदा
उत्तर प्रदेश। जौनपुर ।अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह का काम भी चल रहा है। देश के विभिन्न हिस्सों में लोग राम मंदिर निर्माण के लिए दान दे रहे हैं। इस बीच खबर है कि राम मंदिर निर्माण के लिए ‘निधि समर्पण अभियान जौनपुर’, माडर्न सिक्योरिटी फोर्स के चेयरमैन ज्ञान प्रकाश सिंह ने एक करोड़ 21लाख11हजार111रुपए(1,21,11,111)रु सहयोग करने का घोषणा की|
ज्ञान प्रकाश सिंह सामाजिक कार्यों में बहुत ही सक्रिय भूमिका निभाते हैं। उसका उदाहरण है कि उन्होंने वैश्विक महामारी कोरोना में लॉक डाउन के दौरान प्रतिदिन 1 हजार लोगों को भोजन का पैकेट मुहैया कराया तथा काफी संख्या में लोगों को राशन पैकेट भी उपलब्ध कराया। सामाजिक कार्यों की जनपद में उनकी लम्बी फेहरिस्त है।
“मेरा मुझमें कुछ नहीं, जो कुछ है सो तोर|
तेरा तुझको सौंपता, क्या लागे है मोर ||”
जिसको चरितार्थ करते हुए। आज तारापुर कॉलोनी निधि समर्पण अभियान की बैठक में क्षेत्र प्रचारक अनिल ने राम मंदिर निर्माण हेतु सहयोग राशि के रूप में(21,11,111) रुपए का चेक प्रदान दिया| बैठक में विभाग प्रचारक जगदीश ,प्रांत कार्यवाह-माननीय मुरली पाल, जिला संघचालक वेद प्रकाश सिंह, जिला कार्यवाह-मनोज ,विभाग कार्यवाह -शिव प्रकाश जी व जिले के तमाम शैक्षणिक संस्थाओं के प्रबंधक, गुरु जन व प्रबुद्ध जन उपस्थित थे|