Developed by CLOUDi7
संदिग्ध परिस्थितियों में नवयुवक की हुई मौत
सुदर्शन सिंह । 23 अगस्त 2020
मुंगराबादशाहपुर ( जौनपुर ) जौनपुर जिले के अंतर्गत थाना पवाँरा बाजार में आकाश मोदनवाल उर्फ गोलू उम्र 22 वर्ष की आज सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिवार जनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर आनन-फानन में शव के अंतिम संस्कार करने के लिए प्रयागराज लेकर चले गए। बाजार के कुछ संभ्रांत लोगों द्वारा स्थानीय थाना प्रभारी को सूचना दिया गया। मौके पर थानाध्यक्ष पवारा सैयद हुसैन मुंतजर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे किन्तु पुलिस पहुंचने के पहले ही परिवार जनों ने शव को लेकर निकल दिए थे। सैयद हुसैन मुंतजर तत्काल उप निरीक्षक महेश्वरी राजपूत व दो पुलिसकर्मी की टीम गठित करके स्थानीय दो संभ्रांत लोगों के साथ प्रयागराज के लिए रवाना किया। पुलिस टीम ने प्रयागराज घाट पर पहुंचकर काफी खोजबीन किया किंतु परिवार जनों में से कोई नहीं मिला। इधर पवारा बाजार में राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 31 को स्थानीय गुस्साए लोगों ने जाम कर दिया। सूचना पाते ही क्षेत्राधिकारी मछलीशहर विजय सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर मौके पर पहुंचकर लोगों को आश्वासन दिया कि घटना का जल्द से जल्द पर्दाफाश किया जाएगा और दोषी के विरुद्ध कार्रवाई होगी तब जाकर लोगों ने जाम को हटाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक आकाश मोदनवाल के बड़े भाई प्रकाश मोदनवाल व उनके पिता मिठाई लाल मोदनवाल से पारिवारिक कलह को लेकर आए दिन तकरार होती रहती थी, जिसके कारण इस तरह की स्थिति जन्म ले ली। पुलिस इस घटना की तफ्तीश में जुट गई है पुलिस ने बताया कि जाम लगाने वाले लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाएगा। फिलहाल सच्चाई क्या है यह पुलिस जांच के बाद ही पता चल पाएगा।
गुरुग्राम में निर्माणाधीन फ्लाईओवर का हिस्सा भर-भराकर गिरा…
[…] […]